अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      जिला जज ने बिहार शरीफ पर्यवेक्षण गृह का यूं किया निरीक्षण, लगाए फलदार पौधे

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। नालंदा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम किशोर झा ने आज बिहार शरीफ पर्यवेक्षण गृह परिसर में फलदार फौधे लगाए और पर्यवेक्षण गृह के हर पहलु का जायजा लिया।

      bihar sharif shelter home 2माननीय जज ने पर्यवेक्षण गृह के बच्चों के साथ राष्ट्रगाण भी गाए और उनकी पेंटिंग का अवलोकन किया।

      उन्होंने किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेन्द्र मिश्र की मौजूदगी में बच्चों के लिये चलाये जा रहे वोकेशनल ट्रेंनिग का भी जायजा लिया और बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों, योगा टीचर, मेडिकल स्टाफ से भी रुबरु हुए।

      श्री झा पर्यवेक्षण गृह में मशरूम उत्पादन, मछली पालन, सिलाई ट्रेनिग सेंटर, बागवानी इत्यादि का भी निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के बीच पठना-पाठन की सामग्री के साथ टॉफी भी बांटी।

      हालांकि उन्होंने भवन निरीक्षण के दौरान नई बिल्डिंग में ही जल जमाव पर गंभीर चिंता जताई और शीघ्र ही इस समस्या को दूर करने एवं सप्लाई वाटर की व्यवस्था करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।bihar sharif shelter home 3 bihar sharif shelter home 4 2 bihar sharif shelter home 6

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!