अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      गिरदा नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार की होगी अनुशंसाः डीजीपी

      “उग्रवादियों के खात्मे के लिए झारखंड सरकार कृत संकल्प, 2017 के दिसंबर तक उग्रवादियों को किया जायेगा सफाया”

      dgp news 3 dgp news 4 dgp news 5 dgp news1 1 dgp news2 dgp news5बानो (सिमडेगा)। उग्रवादियों के सफाये के साथ 2017 वर्ष समाप्त होगा। झारखंड पुलिस उग्रवादियों के खात्मे के लिए संकल्पित है।

      सरकार व पुलिस इसी रणनिति के तहत उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

      उक्त बातें झारखंड के डीजीपी डी के पांडे ने बानो प्रखंड के गिरदा ओपी में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा।

      उन्होने कहा कि मुठभेड़ में शामिल पदाधिकारी व जवान को वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसा कर प्रतिवेदन ऱाष्ट्रपति को भेजा जायेगा। पुलिस के यह बड़ी उपलब्धि है।

      सुदुर ग्रामीण क्षेत्र यहां की पुलिस ने एसपी के नेतृत्व मे बेहतर कार्य किया है।

      डीजीपी ने अभियान मे शामिल एसपी राजीव रंजन, गिरदा प्रभारी जोन मुर्मु, ओडगा प्रभारी सतेंद्र कुमार, जेजे के ब्रजेश कुमार, बिहारी मरांडी ,राजेश यादव, सहित जवान को तीन लाख व परस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

      डीजीपी  ने इस अभियान में शामिल टीम को बधाई भी दी।

      मालुम हो कि रविवार को दोपहर मे पुलिस व पीएलएफआई के दिनेश गोप दस्ता के साथ मुठभेड हुई। इसमें तीन उग्रवादी मारे गये। तीनों उग्रवादी मे राधा नायक, मनीष सुरीन ल लालु लोहरा शामिल है।

      बाद में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इसमें कारबाईन ,एलएमजी, एके 47, सैकड़ों गोली, दो दर्जन मोबाईल, आधा दर्जन पिटु, दो वा़रलेस, दो टैब, दो दर्जन से अधिक सीम कार्ड , बीपी व सुगर नापने वाली मशीन, काफी संख्या भी मेडिसन बरामद किया है।

      मारे गये उग्रवादियों को देखने के लिए गिरदा थाना मे लोगों को भीड़ उमड़ गई। गिरदा थाना मे मारे गये उग्रवादियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी।

      बच्चें, महिला व बुर्जुग उग्रवादियों के शव देखने कै लिए थाना परिसर पहुंच गये। बाद में डीजीपी के आने पर लोगों का हुजुम देखा गया काफी बढ़ गया।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!