अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      कोल्हान कमिश्नर-ट्रांसपोर्टर के बीच सीधा टकराव

      यदि उन पर कोई आदेश थोंपा गया तो विभाग के इस फैसले के आलोक में वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे ….”

      kolhan dc 1चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के कोल्हान कमिश्नर की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित हुई। जहां कई मामलों को लेकर कमिश्नर ने ट्रांसपोर्टरों को दिशानिर्देश जारी किया है।

      कमिश्नर ने ट्रांसपोर्टरों को साफ कर दिया है कि वैसे ट्रांसपोर्टर जो परमिट बना लिए हैं, उक्त परमिट के आधार पर गाड़ियों का परिचालन नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

      वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर्स ने इसे विभाग की मनमानी बताई और कहा कि अभी जो भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि पद पर बैठे हैं, वो भाजपा के मानसिकता वाले अधिकारी बैठे हैं और सरकार को बदनाम करने की नियत से आदेश जारी कर रहे हैं।

      फिलहाल बैठक हंगामेदार रही है। जहां कमिश्नर और ट्रांसपोर्टर आमने-सामने नजर आए। कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रत्येक वाहन का व्यक्तिगत अवलोकन करेंगे एवं होली के बाद इस दिशा में सख्त कार्रवाई करेंगे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sUsrD1UEoxk[/embedyt]

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!