अन्य
    Wednesday, April 24, 2024
    अन्य

      कोरोना इफेक्टः समूचे झारखंड में 31 मार्च तक पूर्ण तालाबंदी

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  झारखंड के सीएम  हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय हुई बैठक कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने को लेकर 31 मार्च तक पूरे राज्य में पूर्णतः तालाबंदी (लॉकडाउन) करने का फैसला लिया है।

       इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जाने वाले उपाय और उठाए जा रहे कदमों को लेकर ठोस निर्णय लिए गए। 

      इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह, पुलिस महानिदेशक एमवी राव,  स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल तिवारी, रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक विशेष रूप से मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!