अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      …और थानेदार पर यूं भड़के मंत्री सरयु राय

      पुलिस की मिलीभगत से ही भू-माफियों का दबदबा लोगों पर बढ़ता जा रहा है। कुछ रुपये लेकर पुलिस भू- माफियाओं का साथ देती है….”

      जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। कदमा थाना क्षेत्र में भू- माफियों द्वारा पीड़ित परिवार को परेशान करने का मामला मंत्री सरयू राय के पास पहुंचा।

      मंत्री ने इस मामले पर कई महिने पहले ही थाना प्रभारी को कारवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन कारवाई नहीं होने के बाद पीडित परिवार ने फिर से मंत्री सह स्थानीय विधायक सरयू राय के पास फरियाद लगाई।

      MANTRI SARYU RAY THANEDAR PAR BADKEफिर क्या था। फरियादी परिवार का दर्दे बयां सुनते ही मंत्री आग बबूला हो गए। फौरन मंत्री सरयू राय एक्शन मे आ गए।

      उन्होंने कदमा थाना प्रभारी को फोन लगाया और फटकार लगाई और कहा कि ‘पुलिस केस दर्ज कर घर में सो जाए और  हम लोग मामले को देखने जाएगे’।

      उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ही भू-माफियों का दबदबा लोगों पर बढ़ता जा रहा है। कुछ रुपये लेकर पुलिस भू- माफियाओं का साथ देती है।

      उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले को लेकर वे जिले के एसएसपी और राज्य के डीजीपी से बात करेंगे।

      उधर दूसरी ओर फोन पर कदमा थाना प्रभारी गिड़गीड़ाते रहे। इधर मंत्री एक्शन में थाना प्रभारी को फटकार लगाते रहे।

      वही मंत्री ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया है, कि वे उन्हें जल्द ही समस्या से निजात दिलाएंगे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!