अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      एडीजी एस के सिंघल सहित 14 को राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान

      “एडीजी एस के सिंघल , एसके झा प्रतिभा सिन्हा को विशिष्ठ सेवा पदक,  मेटोरियस सेवा के लिए तीन डीएसपी सहित 8 को पदक”

      पटना (INR)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मिलने वाले राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए इस वर्ष बिहार से 14 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है।

      SINGHAL
      डीजी, मुख्यालय एसके सिंघल……

      इनमें विशिष्ठ सेवा (पीपीएमडीएस) के लिए एडीजी, मुख्यालय एसके सिंघल,एसपी स्तर के अधिकारी शिव कुमार झा व श्रीमति प्रतिभा सिन्हा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है।

      पुलिस मेडल फॉर मेटोरियस सर्विस के लिए जिन पुलिसकर्मियों का राष्ट्रपति पदक के लिए चयन हुआ है, उनमें वरीय पुलिस उपाधीक्षक अमजद अली, अस्टिेंट कमांडेंट अरविंद कुमार गुप्ता, नालंदा के एसडीपीओ परमेन्द्र भारती, इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय, एसआई पहवारी सिंह, हवलदार दिलीप कुमार, हवलदार ब्रह्मेश्वर सिंह, हवलदार प्रमोद कुमार सिंह, हवलदार राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मधेपुरा में तैनात कांस्टेबल धन्नंजय सिंह व निगरानी विभाग में तैनात एसआई संजय कुमार सिंह का नाम शामिल है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!