अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ की खबर का असरः यूं हरकत में आये अफसर

      सरिया (आसिफ अंसारी)। अनुसूचित जन जाती परिवारों को खाद्य आपूर्ति का योजना का लाभ न मिलने की खबर सुर्खियों में आते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए। कहीं उच्चाधिकारियों डंडा उन पर न बरस जाए इससे बचने के लिए संबंधित लोगों ने ततपरता दिखाई व राशन बांटे।

      saria news1बताते चलें कि गिरीडीह जिले के सरिया प्रखंड अंतर्गत चिचाकी पंचायत का पिपराडीह टोला आदिवासी बाहुल्य है, जहां विरहोर जाति के 28 परिवार रहते हैं। उनमें से 20 लोगों के पास खाद्य सुरक्षा अधिनियम का राशन कार्ड अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया था। जिससे इन परिवारों में भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई थी।

      यह खबर “एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़”द्वारा उछाले जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचन्द्र पासवान तथा प्रखंड विकाश पदाधिकारी शशि भूषण वर्मा सख्ते में आ गए।

      वहीं अधिकारी द्वय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिविर के माध्यम से वंचित विरहोर परिजनों का आधार कार्ड व राशन कार्ड बनाते हुए रविवार को डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से अनाज का वितरण करवाया। वहीं विरहोर परिवारों ने खुशी जाहिर की है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!