अन्य
    Wednesday, April 24, 2024
    अन्य

      एकता-अखंडता को लेकर नालंदा में कांग्रेसियों का सामूहिक उपवास

      बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को पार्टी कार्यालय शहर के राजेन्द्र आश्रम के समक्ष सामूहिक उपवास रखा। देश की समाजिक एकता, अखंडता, सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा के लिए उपवास रखा गया।

      जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे का कोई सवाल न पूछ ले, इसलिए पूरे देश में बवाल करवाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में सांप्रदायिक सद्भाव, आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता खतरे में है। प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आरएसएस व बजरंगदल को बढ़ावा दे रहे हैं।nalanda congres 2

      उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में जनता को मुद्दे से भटकाने के लिए आपसी सद्भाव बिगाड़ अंग्रेजों की नीति फूट डालो शाषण करो की नीति पर केन्द्र सरकार काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी सामूहिक उपवास के माध्यम से आपसी भाईचारा व देश की एकता के लिए अमन चैन की कामना करती है।

      उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा धर्म अहिंसा है। देश के लोग अहिंसा पसंद हैं। इसलिए लोगों को मुद्दे से भटकाने का परिणाम खुद उन्हें ही महंगा पड़ेगा

      मौके पर मुन्ना पाण्डेय, संजय महाराज, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, अजीत कुमार, राजीव रंजन कुमार, जेड इस्लाम, कैप्टन शाहिद, उषा देवी, उदय शंकर कुमार, सवेन्द्र कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, रामवृक्ष पासवान, मो. एजाए खान, मो. असलम, सुभाष यादव, संजय कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, प्रोफेसर फरहत जवीं, दुखन दास, कारू पासवान, विवेक कुमार, अर्जून प्रसाद, बच्चू प्रसाद सिंह आदि थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!