अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      उपायुक्त ने लिया जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का जायजा

      दुमका।  दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आगामी 10 फरवरी से आरम्भ होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की जा रही प्रदर्शनी पंडालों, भीतरी एवं बाहरी कलामंच, कृषि प्रदर्शनी, खेल मैदान, मेला परिसर में लगाये जाने वाले दुकानों, झूला, आदि के साथ साथ मेला घूमने आने वाले दर्षकों की सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, आदि का जायजा लिया।

      gumla1उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ससमय बेहतर से बेहतर तैयारी की जाय, ताकि मेला घूमने आने वाले दर्शक यहां से अच्छा संदेश लेकर अपने घरों को लौटें। मेला घूमने आने वाले किसी दर्शक को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

      उन्होंने मेले के संवेदक सुशील कुमार को निर्देश दिया के प्रत्येक पंडाल के पास आपात स्थिति से निपटने हेतु सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था सुनिष्चित करें।

      इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा देवेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!