अन्य
    Wednesday, April 24, 2024
    अन्य

      रेलवे स्टेशन पर सोलर स्टैंड गिरने से छात्र की दबकर मौत, मचा बवाल, सारे कर्मी फरार

      “इस हादसा में रेलवे की लापरवाही साफ झलक रही है। चार बड़ी बैट्री वाले इस बड़े खंभे को मात्र दो नट के सहारे ही खड़ा कर दिया गया था, जिसके कारण वह भार नही संभाल सका और घटना घट गयी….”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (बिहार शरीफ ब्यूरो)। नालंदा जिले के इस्लामपुर रेलवे स्टेशन के ऊपर उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब सोलर लाइट का भारी भरकम स्टैंड अचानक एक बच्चे के ऊपर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की  मौके पर ही मौत हो गयी।nalanda darpan 2

      दरअसल यह बालक जहानाबाद जिले के घोसी थाना इलाके के मुड़ला बिगहा गॉव निवासी अशोक यादव का पुत्र रंजन था, जो इस्लामपुर के बुढानगर में अपने नाना के घर रहकर संत जोसेफ स्कूल में पांचवी क्लास का पढ़ाई कर रहा था।

      आज रंजन रेलवे स्टेशन साइकिल से किसी गाड़ी के विषय में पता करने आया था उसी समय अचानक सोलर लाइट का स्टैंड उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।nalanda darpan 1 1

      घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचीं। इधर ग्रामीणों का आक्रोश देख सभी रेलकर्मी स्टेशन छोड़ कर फरार हो गये। जिसके कारण इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया।

      स्टेशन पहुंचे परिजन  मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और इस्लामपुर खुदागंज  मार्ग को जाम कर दिया।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!