अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      मौत का पुल बना चंदकुरा छिलकाः 2 सगे भाई की मौत बाद फिर हुआ हादसा

      “हांलाकि इधर हुए बड़ी हादसा के बाद प्रशासन ने पहल करते हुए वरीय पदाधिकारी व विभाग को चिट्ठी लिखकर बैरिकेटिंग करने का प्रस्ताव भेजा हैं। जहाँ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल चन्दकुरा छिलका के पास बास की बैरिकेटिंग किया गया हैं।“

      करायपरसुराय (पवन)। हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में स्थित चन्दकुरा छिलका मौत का पुल बन गया हैं। हाल ही में दो सगे भाई के मौत बाद बीते रविवार के देर शाम को हादसे में दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। बैरिकेटिंग नही होने के कारण हादसा में कई लोगो की जान चली गयी तो कितने अपंग होकर रह गए।

      CHANDKRA PUL HADSAबता दें कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र  अंतर्गत पड़ने बाला हिलसा -फतुहा मार्ग में स्थित बना चन्दकुरा छिलका में बैरिकेटिंग नही होने के कारण अक्सर हादसा होते रहता हैं।

      हाल ही में तीन दिन पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के दाहाविगहा गांव निवासी दो सगे भाई रहीश कुमार उर्फ़ गुड्डू एव छोटे भाई जीतेन्द्र कुमार की मौत उस समय हो गया था, जब पटना से घर लौटने के क्रम में घने कोहरे के कारण सड़क किनारे बना छिलका का गड्ढा पता नही चला और मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गयी थी।

      इतनी बड़ी हादसा का दर्द लोगों के मन से हटा भी नहीं कि रविवार के देर शाम उक्त छिलका पुल का शिकार दो युवक और हो गया।

      करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मेढ़माँ गांव निवासी सन्तोष कुमार एव चिकसौरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी धनंजय कुमार दोनों बाइक से घर जा रहा था कि देर शाम उनकी बाइक दुर्घटना हो गयी, जिसमे दोनों युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।

      बता दें कि चन्दकुरा छिलका के पास बैरिकेटिंग नही होने के कारण अक्सर दुर्घटना होते रहती हैं।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!