अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      मानपुर थाना क्षेत्र में 14 गोली व 3 पिस्टल के साथ 11 बालू माफिया धराये

      बिहारशरीफ (राजीव रंजन)।  नालंदा पुलिस को मानपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली है। डीएसपी निशित प्रिया के नेतृत्व में 11 बालू माफिया  दबोचे गये हैं। उनके पास से 3 देसी पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। 

      नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरका के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावा बालू घाट से कुछ बालू माफिया के द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है।

      biharsarif dsp crime 1इसकी पुष्टि के लिए डीएसपी निशित प्रिया के नेतृत्व में मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह और सशस्त्र बल की एक टीम गठित किया गया।

      जब थानाध्यक्ष पुष्टि के लिए बालूघाट पहुंचे तो बालू माफियाओं ने पुलिस बल को देखकर भागना शुरु कर दिया,जिसे मानपुर थाना अध्यक्ष और सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर 11 लोगों को पकड़ा गया। उनके पास से तीन देसी पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है ।

      पुलिस द्वारा पकड़े गये लोगों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावा गांव निवासी प्रमोद यादव, बहादुर पासवान, दिनेश यादव, कुणाल कुमार, आनंदी यादव , योगेंद्र प्रसाद , राजीव कुमार , विजय प्रसाद , श्रवण यादव , गिरियक थाना क्षेत्र के सकुचि सराय निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ तेतर यादव , गिरियक थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी प्रमोद कुमार उर्फ सेठ के रुप में किया गया है।

      डीएसपी ने बताया कि बालू माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!