अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      मढ़ौरा में बीच बाजार SIT टीम पर अंधाधुंध फायरिंग, दारोगा और हवलदार की मौत

      मृतक की पहचान एसआईटी प्रभारी, सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार साह और हवलदार मो. अफरोज के रूप में हुई है……………..”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार में छपरा के मढ़ौरा में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मढ़ौरा में बेखौफ अपराधियों ने बीच बाजार में एसआईटी टीम पर किया अंधाधुध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।high crime in chhapra 2

      हमले में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी, जबकि एक जवान के घायल होने की खबर है। घायल जवान की हालात गंभीर बनी हुई है।

      वहीं, मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान एसआईटी प्रभारी, सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार साह और सिपाही मो अफरोज के रूप में हुई है। जबकि, जख्मी हवलदार रजनीश को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

      प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने पुलिस की सबसे सक्रिय एसआईटी टीम पर मढ़ौरा मुख्य बाजार में अत्याधुनिक हथियार से हमला बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे बाजार में अफरातफरी मच गयी।

      घटना की सूचना मिलने के साथ ही मढ़ौरा पुलिस की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो बेलोरो में एसआईटी के प्रभारी मिथलेश कुमार साह और एक सिपाही की मौत हो चुकी थी।

      जबकि, हवलदार रजनीश के जांध में गोली लगी थी। जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।high crime in chhapra 4high crime in chhapra 3

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!