अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      प्रसिद्ध काकड़ा मेला का एसपी ने किया उद्घाटन, मां गंगा से मांगी खुशहाली

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला के काकड़ा गांव में प्रसिद्ध गंगा मेला पूजा का जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उद्घाटन किया और मां गंगा से जिले की खुशहाली की कामना की।

      2 10इस दौरान सरायकेला नगर उपाध्यक्ष मनोज चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं जिले के एसपी ने अपने संबोधन में मौजूद श्रद्धालुओं को गर्मीण मेले की महत्ता की जानकारी दी और आज के भागमभाग भरी जिंदगी में ग्रामीण मेले से सीख लेने की बातें कहीं।

      एसपी ने बताया कि ग्रामीण मेले में पौराणिकता की झलक मिलती है, जो शहरी चकाचौंध में नजर नहीं आता।

      बता दें कि साल 1970 से इस गांव में मकर संक्रांति के मौके पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की खासियत ताड़िका दहन है, जो 20 जनवरी को होगा। इस मेले में लाखों श्रद्धालु जिले के विभिन्न हिस्सों से जुटते हैं, और मेला का लुफ्त उठाते हैं।

      यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों एवं युवाओं के मनोरंजन का खासा इंतजाम रहता है। पारंपरिक मनोरंजन के संसाधनों के अलावा आधुनिकता का भी समावेश होने से यह मेला आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। वहीं मेले का समापन 21 जनवरी को होगा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!