अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चन्द्रवँशी समाज का यह ऐतिहासिक कदम :श्रवण कुमार

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद द्वारा आयोजित जल जीवन हरियाली के तहत जरासंध अखाड़ा राजगीर में मानव श्रृंखला में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय मंत्री श्रवण कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोमनाथ प्रसाद शामिल हुए।

      rajgir jarasandh akhara news 4बिहार सरकार के जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली के तहत हज़ारो लोगो ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। कार्यक्रम में बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों से समाज के हज़ारों प्रतिनिधि शामिल हुए।

      कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंत्री विधायक एवं पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं बुके देकर सर्वप्रथम अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती एवं डोली यूनियन अध्यक्ष बुलबुल चन्द्रवँशी ने सम्मानित किया गया।

      मगध सम्राट जरासंध स्मारक स्थल पर वृक्षारोपण करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चन्द्रवँशी समाज ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को आयोजित कर ऐतिहासिक कदम उठाया है।

      मगध के पौराणिक,ऐतिहासिक धरोहर जरासंध अखाड़ा में मानव श्रृंखला का आयोजन कर पूरे देश मे पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐतिहासिक कदम सामाजिक संगठन की ओर से किया गया है।

      राजगीर विधायक रवि ज्योति ने मानव श्रृंखला को सम्बोधित करते हुए कहा कि मगध की नगरी राजगीर में ऐतिहासिक धरोहरों को साक्ष्य मानकर विश्व का कल्याण जल जीवन हरियाली से ही हो सकती है। सम्राट जरांसध स्मारक स्थल पर अखाड़ा परिषद एवं राजगीर डोली यूनियन के द्वारा सैकड़ो वृक्ष लगाए गए। rajgir jarasandh akhara news 3

      वृक्षारोपण एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम के आयोजक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मिलन सिंह एवं महासचिव श्याम किशोर भारती ने कहा कि पुरातात्विक ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर ही इस धरती का कल्याण हो सकता है।

      ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण असंतुलन के कारण आम आदमी को जल और जीवन के लिए भविष्य में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। विषम परिस्थितियों के आने से पहले समाज को मानवता के आधार पर पर्यावरण बचाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाना होगा।

      मौके पर उपस्थित हज़ारो लोगो ने आगामी मानव श्रृंखला 19 जनवरी को सभी प्रखंडो में शामिल होने का संकल्प लिया।rajgir jarasandh akhara news 5

      इस कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मिलन सिंह चन्द्रवँशी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती, राष्ट्रीय सचिब डोली यूनियन अध्यक्ष बुलबुल चन्द्रवँशी, भागवत प्रसाद, विश्वजीत चन्द्रवँशी, नन्दलाल प्रसाद, रंजीत सिंह, नागेंद्र नाथ सिन्हा, शिवशंकर चन्द्रवँशी, नागेंद्र मुखिया, वीरू चन्द्रवँशी, संजय कुमार, बबलू चन्द्रवँशी, डॉ सुबोध चन्द्रवँशी, प्रकाश चन्द्र रमन, पिंटू राम,शिवनन्दन प्रसाद, राजहंस कुमार, अनुपम क्षत्रिय, मंजीत प्रभाकर, मनोहर चौधरी, देवदत्त प्रसाद, निरंजन कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, शीतल राम, नवलकिशोर प्रसाद, डोमन प्रसाद आदि समेत चन्द्रवँशी समाज एवं डोली यूनियन के लोग शामिल थे।rajgir jarasandh akhara news 2

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!