अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      पत्रकारिता एवं जनसंचार में नामंकन की तिथि बढ़ी

      पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग में सत्र 2014-15 के लिए नामंकन की तिथि को बढ़ाते हुए 14 अगस्त कर दिया गया है.

      उक्त जानकारी विभाग के प्रभारी डाॅ एन के सिंह ने देते हुए बताया कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा 23 नवंबर 2010 में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की स्थापना की गयी. उन्हें दस दिन पूर्व ही विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

      डाॅ सिंह ने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई नियमित दो पालिका में शुरू कर दी गयी है. प्रथम कक्षा प्रातः 7:30 बजे से 8:30 तक एवं द्वितीय कक्षा 8:30 से 9:30 बजे तक संचालित की जा रही है.

      डाॅ सिंह ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का सत्र को सिस्टमाइज किया जाए, ताकि इसमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को परेशानी न हो. जब सत्र नियमित हो जाएगा तब विद्यार्थी भी नियमित कक्षा में भाग लेंगे और अपनी परीक्षा की तैयारी मन लगा कर करेंगे.

      डाॅ सिंह ने बताया कि अनुभवी पत्रकारों द्वारा कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने कहा की इस सत्र से फील्ड रिर्पोटिंग का विषय भी समायोजन कर दिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को फील्ड रिर्पोटिंग का अभ्यास करा कर उनकी क्षमता विकसित कराई जा सके

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!