अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      नालंदा में आठ शराब कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे

      बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। शराब माफियाओं के खिलाफ नालंदा पुलिस जी तोड़ मेहनत कर रही है। आज दीपनगर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करने की योजना बनाया जा रहा था।

      सूचना के सत्यापन एवं कार्यवाही हेतु सदर डीएसपी निशित प्रिया के निर्देश पर गिरियक अंचल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह दीपनगर थाना अध्यक्ष राहुल एवं दीपनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धेश्वर राम तथा सशस्त्र बल के टीम का गठन कर छापेमारी किया गया।

      nalanda wine crime1इस टीम ने दीपक कुमार उर्फ बड़ा बाबू लोकेश कुमार उर्फ मनीष कुमार उमेश कुमार राहुल कुमार उर्फ सोनू कुमार राजीव कुमार कृपाशंकर कुमार संजीत कुमार राहुल कुमार उर्फ बाबा को पंजाब निर्मित 7 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की 8 मोबाइल एवं 52000 रुपए नगद के साथ दबोच लिया गया।

      नालंदा एसपी सुधीर पोरिका ने बताया कि शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए नालंदा पुलिस लगातार मुहिम चला रही है। जिसके आलोक में यह उपलब्धि हाथ लगी।

      दबोचे गये में दीपक कुमार उर्फ बड़ा बाबू जो नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के बकरा गांव निवासी जगदीश यादव का पुत्र है एवं लोकेश कुमार नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के खड़ी गांव निवासी मुक्तेश्वर प्रसाद का पुत्र है, जिसके विरुद्ध आसपास के जिले नवादा शेखपुरा के बरबीघा थाना शेखपुरा थाना नवादा थाना में अपराधिक इतिहास पाया गया है।

      ये सभी अंतरजिला स्तर के शराब माफिया है, जो दूसरे राज्य में बैठकर शराब का कारोबार करते हैं और शराब के कारोबार करने में ड्राइवर खलासी पकड़ में आ जाता है और माफिया पुलिस की पकड़ से बचते रहते थे। जो नालंदा पुलिस की एक उपलब्धि है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!