अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      नशा के खिलाफ अपर जिला जज सुभाष चंद्र के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च

      हिलसा (चन्द्रकांत)। बेहतर समाज के लिए नशा सबसे बढ़ा कोढ़ है, इससे दूर रहने की जरुरत है। उक्त उद्गार अंर्तराष्ट्रीय मनवाधिकार दिवस के मौके पर हिलसा में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया गया।

      भोकिलापर गांव में अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित उक्त शिविर में वक्ताओं ने नशा से होने वाली हानियों तथा इसके बचाव और सहायता पर विस्तार से चर्चा की।

      वक्ताओं ने कहा कि नशा को सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कोढ़ बताते हुए सभ्य सामाज के निर्माण के लिए लोगों को नशामुक्त होना बहुत जरुरी है। जबकि देर संध्या हिलसा में कैंडल मार्च निकाला गया।

      अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित कैंडल मार्च का नेतृत्व अपर जिला जज सुभाष चंद्र ने किया।

      प्रखंड कार्यालय परिसर से निकला कैंडल मार्च शहर में भ्रमण किया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर मार्च का समापन हुआ।

      इस मौके पर बीडीओ डॉ अजय कुमार, विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, कानूनी स्वयंसेवक धर्मेन्द्र कुमार, सीके सिंह, रेखा देवी, चांदनी कुमारी, सत्यनारायण कुमार, अकिल आलम मानवाधिकार संघ के सलाहकार अधिवक्ता दिलीप कुमार, समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, डॉ उपेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंहा, जितेन्द्र चौधरी, विजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र प्रसाद, सूरज सिंहा, आशीष कुमार, रोहित कुमार, मधुसूदन कुमार, वार्ड सदस्य कौशल्या देवी, जितेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, विजय रविदास, शांति देवी, उषा देवी, पम्पी देवी, कंचन देवी, सिद्धेश्वर रविदास, नवल रविदास, सागर रविदास एवं ललन रविदास आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!