अन्य
    Tuesday, April 16, 2024
    अन्य

      जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम किशोर झा ने संभाला पदभार, बताई प्राथमिकता

      वर्ष 2009 से 2014 तक बिहार न्यायिक प्रशिक्षण अकादमी में उप निदेशक के पद पर रहे। वर्तमान में बिहार राज्य के लगभग सभी जिले के सीजीएम, एसीजीएम,एसडीजीएम, सहित सभी प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी एवं मुंसिफ इनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है……..”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (बिहार शरीफ ब्यूरो)। नालन्दा जिले के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में श्री श्याम किशोर झा ने अपना पद भार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया।

      nalanda judge cheifश्री झा वर्ष 1990 में पहली बार छपरा जिले से अपने न्यायिक सेवा की शुरुआत की। पूर्व में भी वर्ष 1997-2000 तक नालन्दा जिले में न्यायिक दण्डदाधिकारी के पद पर वे अपनी सेवा दे चुके हैं। उस दौरान राजगीर मलमास मेला मजिस्ट्रेट भी रहे थे।

      वर्ष 2009 से 2014 तक बिहार न्यायिक प्रशिक्षण अकादमी में उप निदेशक के पद पर रहे। वर्तमान में बिहार राज्य के लगभग सभी  जिले के सीजीएम, एसीजीएम,एसडीजीएम, सहित सभी प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी एवं मुंसिफ इनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।

      श्री झा अपने सरल एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के लिये बिहार न्यायिक सेवा में जाने जाते है।

      उन्होंने पदभार संभालते ही जिले में वर्षो से उद्घटान का इंतजार कर रहे बाल न्यायालय का प्रारम्भ, व्यवहार न्यायालय को नये बिल्डिंग में शिफ्ट करना, न्यायिक पदाधिकारी के लिये बनकर तैयार नये आवास को सौपना, वर्षो से लंबित पुराने मामले को प्राथमिकता के तौर पर निपटाने का आदेश दिया।

      इस अवसर पर फैमली जज सचिदानंद सिंह, एडीज आलोक राज,राजेश पांडे, ओमप्रकाश पांडे, सीजीएम प्रतिभा, एसीजीएम प्रभाकर झा, कौशल किशोर,एसडीजीएम आदित्य, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट मानवेन्द्र मिश्र, मुंसिफ विमलेन्दु आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!