अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      चोरी पर सीनाजोरी, सामूहिक अवकाश पर गये नालंदा के सीओ-बीडीओ

      बिहारशरीफ (संवाददाता)। एक मशहूर कहावत है। एक तो चोरी और उपर से सीनाजोरी। पटना निगरानी विभाग द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गये नालंदा जिले के हिलसा अंचल के सीओ सुबोध कुमार के मामले को लेकर वही कहावत चरितार्थ हो रहा है।

      nalanda admin cruption 1 nalanda cruption 3प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा सीओ सुबोध कुमार पर निगरानी विभाग की कार्रवाई के विरोध में नालंदा के बीडीओ और सीओ समेत अंचल-प्रखंडकर्मी तीन दिनों की सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। इस दौरान जहां बीडीओ-सीओ अनुमंडल मुख्यालय में उपस्थित रहेगें, वहीं उनके मातहत कर्मी प्रखंड-अंचल से अनुमंडल-जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन और हो-हंगामा मचायेगें।

      सबाल उठता है कि सीएम नीतिश कुमार के गृह जिले में ही उनकी जीरो टॉलरेंस की धज्जयां उड़ाने की एक बड़ी मुहिम छेड़ी जा रही है। जो कि आने वाले दिनों में खतरनाक स्वरुप ले सकती है। क्योंकि निगरानी विभाग जैसी एजेंसियों के खिलाफ सरकारी बाबू लोग गोलबंद हुये हैं।

      अब देखना है कि बिहार लोक प्रशासनिक अधिनियम के तहत ऐसे तत्वों से निपटने के लिये सरकार और प्रशासन क्या ठोस कदम उठाती है।  

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!