“मृतका युवती की हत्या कब, कैसे, कहां और किस तरीके से की गयी और इसमें बदमाशों की संलिप्तता लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है। मृतका की हत्या के कारणों के पीछे प्रेम प्रसंग एवं दुष्कर्म की बात सामने आ रही है।”
बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति से गुरूवार को बरामद सिरकटा नाबालिक लड़की के शव के पहचान को लेकर परिजनों एवं पुलिस एकमत नहीं हैं।
परबलपुर थाना क्षेत्र के लढ़ूआरी गांव निवासी विनय प्रसाद ने बरामद शव की पहचान अपने बड़ी पुत्री निभा कुमारी के रूप में की है। दाह संस्कार के लिए शव पर मृतका के पिता ने दावा ठोका है।
मृतका के पिता विनय की मानें तो वे शव की पहचान को लेकर पूरे सौ फीसदी संतुष्ट हैं।
उधर, पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में मृतका का फिंगर प्रिंट उसके आधार कार्ड से मिलाने पर मेल नहीं हो सका है। इसलिए आधिकारिक तौर पर पुलिस शव की पहचान को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है।
डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल सुरक्षित रखा गया है। ऐसे में अब शव की पहचान के लिए मृतका के डीएनए टेस्ट कराने की बात चल रही है। परिजनों को शव नहीं सौंपा गया है।
परिजनों ने बताया कि मृतका बीते 5 जुलाई से घर से लापता थी। काफी खोजबीन के बाद भी मृतका का कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकर मृतका के पिता विनय प्रसाद ने परबलपुर थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

परिजनों ने बताया कि अगर थानाध्यक्ष प्राथमिकी के बाद मृतका की खोजबीन करते तो उसकी जान बच सकती थी।
परिजनों के अनुसार मृतका आये दिन किसी लड़के से मोबाइल पर बातें करती थी। गांव के ही एक लड़की ने मृतका को मोबाइल दिया था।
मृतका चार बहनों एवं एक भाई में सबसे बड़ी थी। वह आठवीं कक्षा पास कर पढ़ाई छोड़ दी थी।
परिजनों के अनुसार मृतका के हत्याकांड मामले में रौशन एवं विपिन नामक दो युवक शक के दायरे में है।
परिजनों ने खुद जब रौशन कुमार को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतका विपिन कुमार के यहां है।
विपिन कुमार हिलसा थाना क्षेत्र के भगतपुर एवं रौशन कुमार गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का निवासी है। पूजा कुमारी ने मृतका का परिचय इन दोनों युवकों से कराया था। पूजा ने ही मृतका को मोबाइल दिया था।
परिजनों ने बताया कि मृतका को उसकी सहेली ब्यूटी कुमारी एक माह पहले परबलपुर के पिलिच बाजार ले गयी थी। ब्यूटी ने कपड़ा सिलाने के बहाने मृतका को घर से बुलाया था। पिलिच बाजार में ब्यूटी ने मृतका को रौशन एवं विपिन से परिचय कराया था।
परिजनों ने दर्ज प्राथमिकी में भी रौशन द्वारा अपने पुत्री के अपहरण की आशंका जतायी है।
प्रारंभिक तौर पर एवं प्राथमिकी में नामजद रौशन नामक युवक पूरी तरह से फंसता दिख रहा है। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। परिजनों के अनुसार हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को पूजा कुमारी एवं ब्यूटी कुमारी से कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
Related News:
अनशन के पहले ही दिन शेख अनवर की हालत बिगड़ी
मंत्री ने नीरपुर पंचायत को हवा में ही कर दिया ओडीएफ घोषित
28 फरवरी को रिटायर होगें पीके ठाकुर, इन 5 में कोई हो सकते हैं बिहार के डीजीपी
भारी बारिश से जलमय पटना, NMCH समेत कई इलाकों के घरों में घुसा गंदा पानी, सारे EXAM रद्द
यूं भ्रष्टाचार की डस्टबीन से सज रहा है राष्ट्रपति आगमन मार्ग, लोग नाको दम
बिहार की सिस्टम से भयभीत सपरिपार धनबाद में रहने को विवश हैं नवादा का सुधीर
दोषी किशोर को JJB की सजा- चलाओ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम
युवती भगाने के आरोपी की भाभी संग शादी की कहानी से चकराई हिलसा पुलिस
यहां नीतीश कुमार नहीं, अपराधियों की बहार है
भाजपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें, निगरानी ने सही पाए फर्जीवाड़ा के आरोप
जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी से गायब हथियार की जांच को मुंगेर पहुँची NIA
बोले हिलसा DSP- चंडी थाना वीडियो वायरल मामला सत्य प्रतीत, होगी कड़ी कार्रवाई
मानव श्रृखंला लेकर पुलिस-प्रशासन और जदयू ने झोंकी ताकत
आतंकी से 'गुरूजी' बना तौसीफ 56 मौतों का रहा है गुनहगार
बताईये सुशासन बाबू, नालंदा में जब ऐसे पढ़ रहे बच्चे तो कैसे सुधर रहा बिहार
साइकिल सवार छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत, ग्रामीणों का सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन
महागठबंधन के कथनी और करनी में फर्कः राजीव रंजन
एक्सपर्ट मीडया की ख़बर का असरः यूं हरकत में आया जिला प्रशासन
इंपैक्ट कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट में सफल छात्रों के बीच उत्साह का माहौल
बेटी के तिलक से वापस लौट रहे बाप समेत अन्य दो की मौत, 7 जख़्मी
नालंदा डीएम का पल्स पोलियो को लेकर अंचभित आदेश, अफवाहबाजों को मिलेगी बल
इधर लालू बिन 'दही-चूड़ा' सब सून, उधर जदयू खेमे में पकेगी यूं खिचड़ी
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में होगी प्रशासन-अधिवक्ता संघ की वार्ता
यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े 8 में बिहार के ये 4 कबूतरबाज
बिना हेलमेट पहने बाइक सवार प्रेस फोटोग्राफर को पुलिस ने धुना, आई गंभीर चोटें
चलिये फिलहाल राजगीर प्रशासन और पर्यटन विभाग पर भरोसा कर लीजिये
ललन सिंह जैसे मंत्री के जूते छूने वाले ऐसे खाकी धारी को बर्खास्त करे चुनाव आयोग
नवरात्र में भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं 'मां चंडी'
पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दर्जनों जख्मी
पूर्व मंत्री की बेटी के रेप के आरोपी निखिल IAS बाप समेत उतराखंड से गिरफ्तार
BJP MP के खिलाफ हल्ला बोल का भड़कीले नारों के बीच यूं हुआ पटाक्षेप
बीच रांची में सीएनटी एक्ट की धज्जियां, बन रहा है शारदा अपार्टमेंट !
ग्रामीण इलाकों में फैली सदाबहार चूड़ा की सौंधी खुशबू
प्रेस क्लब रांची की नई टीम पर अतीत से सीख भविष्य संवारने की बड़ी जिम्मेवारी
जनता दल के लोमड़ियों की कहानी, एक्सपर्ट मीडिया की जुबानी
मिस इंडिया सुप्रिया बोली- महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है आभूषण
बैंकों से नहीं मिल रहा पर्याप्त पैसा, नगरनौसा में लोग हलकान
अपराधी बेलगाम, अब सीएम के ईलाके में सरकारीकर्मी की गोली मार हत्या
खूंटी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर महतो का निधन
घोर उपेक्षा का शिकार है मां योगिनी स्थल