अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      अस्पताल की लापरवाही से बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

      “अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। लेकिन वहां भी स्थिति में किसी प्रकार की सुधार नहीं हुई और अंत में आज बच्ची ने दम तोड़ दिया….”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में 13 वर्षीय मासूम की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। हालांकि बाद में पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया।

      घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेल्को थाना अंतर्गत झगरू बागान की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा के सर में दर्द हुआ, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन स्थिति और भी बिगड़ती चली गई।

      इधर नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा।

      घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महावीर मुर्मू अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस के साथ मिलकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

      वहीं काफी समझाने के बाद पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनी। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!