अन्य
    Tuesday, April 23, 2024
    अन्य

      अनुपम खेर झारखंड फिल्म सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मनोनित

      रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा झारखंड पर बननेवाली फिल्मों के चयन के लिए तकनीकी सलाहकार समिति का गठन किया है।

      इसके अध्यक्ष के रूप में पद्मभूषण अनुपम खेर को मनोनीत किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे।

      विदित हो कि झारखंड में फिल्म उद्योग के क्षेत्र में नये रोजगार का सृजन हो, प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिले, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो, झारखंड की छवि तथा इतिहास से अन्य राज्यों के लोग अवगत हो सकें तथा राज्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में पूंजी निवेश हो सके, इसके लिए सरकार द्वारा झारखंड फिल्म नीति 2015 लायी गयी है। इसी नीति के तहत उपरोक्त फिल्म सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है।

      बोर्ड में मनोनीत अन्य 11 सदस्यों में इम्तियाज अली, फिल्म निदेशक बुल्लु घोष, संगीतकार रमेश हांसदा, अध्यक्ष, आॅल इंडिया संथाली एसोसिएशन मुकुंद नायक, अंतरराष्ट्रीय झारखंडी लोक नृत्य कलाकार ऋषि प्रकाश मिश्र, लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म के निर्माता डॉ रतन प्रकाश, पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी रांची विश्वविद्यालय, महेश मांझी, डायरेक्टर कर्मा मूवीज कंपनी अमिताभ घोष, प्रसिद्ध लेखक नशे की दरिया और शीश महल हरि मित्तल, जनसेवक एवं पटकथा लेखक डॉ अजय मलकानी, प्रख्यात रंगकर्मी शामिल हैं।

      यह समिति फिल्म निर्माण के लिए आनेवाले प्रस्तावों की समीक्षा एवं तकनीकी जांच भी करेगी।

      जेजेबी जज ने शराब तस्करी के आरोपी किशोर को पेश होते ही रिहा किया, क्योंकि…

      मृत रूपा तिर्की की बोलती 6 तस्वीरें, किसने खिंची हत्या की पोल खोलती ये तस्वीरें?

      राजगीर बबुनी कांडः उपर वाले के घर देर है अंधेर नहीं !

      पगलाए जदयू विधायक! प्रवासी मजदूरों से बोले- ‘तुम्हारा बाप पैदा किया तो रोजगार दिया,सो हम देंगे’

       

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!